Google की Title Rewrite Update क्या है, ये कैसे काम करती है, और इसके नुक्सान से कैसे बचें? - Complete Guide In Hindi

Home > Blog > Google की Title Rewrite Update क्या है, ये कैसे काम करती है, और इसके नुक्सान से कैसे बचें? - Complete Guide In Hindi
Google Title Rewrite Update ki sampurn jaankaari

तो स्वागत है आपका दोस्तों एक बार फिर से हमारे Blog पर और आज में आपके लिए Google Title Rewrite Update से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी तथा यदि इससे आपका CTR कम हुआ है तो उसके नुक्सान को रोकने के लिए एक कारगर Guide लेकर आया हुआ | 

तो अगर आप भी एक Blogger, Webmaster, या Business Man है जो Online अपना Business चलाते है तो आपको इस Update के बारे में पता होगा और अगर पता नहीं है और आपने अपने Traffic या Titles में कुछ बदलाव देखें है तो उसका कारण ये हो सकती है | 

तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते और ये जानना चाहते हो की आखिर Google ने इसे Launch ही क्यों किया है तो भी आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ मिल जायेगी | 

जैसा की हम सभी जानते है की Google अपने Users को बिल्कुल सही और महत्वपूर्ण सुचना ही प्रदर्शित करना चाहता है और वो ये भी चाहता है की कोई भी कम गुणवत्ता वाला Result, High Position पर Rank ना करे | इसके लिए वो AI (Artificial Intelligence) के साथ - साथ विभिन्न Updates से इनको काबू करता है |  इसके साथ ही हम ये भी जानते है की Title, On-Page SEO का भी एक महत्वपूर्ण भाग है और ये आपके SEO को भी प्रभावित करता है | 

Google ने कुछ दिन पहले ही Link Spam Update को जारी किया था, और उसके कुछ दिन बिना किसी जानकारी के ये Update भी जारी कर दी | मगर जब इसके बाद लोग Google से इस बारे में सवाल करने लगे तब उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी |  तो चलिए, सबसे पहले जानते है की Google की Title Rewrite Update आखिर है क्या?

Google Title Rewrite Update क्या है?

Title Rewrite से यहाँ मेरा अभिप्राय ये है की Google आपके द्वारा Set किये हुए Title को SERP पर ना दिखाकर अपने AI के द्वारा बनाये हुए या चुनाव किये हुए Title को प्रदर्शित करता है | ये आज से या इसी महीने से शुरू नहीं हुए अपितु गूगल ने 2016 के अर्ध में इसको लागू किया था | किन्तु 16 अगस्त 2021 से पहले ये केवल कुछ एक Titles को ही Change करता था जो की Length में बड़े हो या उनसे अगर Content की जानकारी यदि Match ना हो रही हो तो | 

किन्तु 16 अगस्त 2021 को बहुत सारे SEO Experts और Webmasters ने Notice किया की उनके Titles पूरी तरह से या आंशिक रूप से बदल गए है | इनमे से कुछ Titles तो ऐसे थे जो ना तो उन्होंने Title के तौर पर डाले थे और ना ही वो उनकी Post/Content में से कोई Heading थी | 

फिर काफी सारे Users के Tweets करने के बाद आखिरकार 24 अगस्त 2021 को Google ने साफ़ तौर पर घोषणा कि की ये कोई नयी Update नहीं है अपितु हमने अपने पहले के Algorithm को Large Scale पर लागू किया है ताकि किसी भी Page के लिए बिल्कुल Accurate और उसकी Information को Denote करने वाला Title ही Show किया जाए | 

ये Title आपके HTML Code से हटकर भी जारी किया जा सकता है | आप इसके बारे में Google की Official घोषणा निचे दी गयी Link पर जाके पढ़ सकते है | 

Google Title Rewrite Update क्यों जारी की गयी?

Title Rewrite Update जारी करने के पीछे काफी सारे कारण थे | उनमे से कुछ मुख्य कारण निचे दिए गए है | आप इनको पढ़कर पता लगा सकते है की इस Update को जारी करने के पीछे Google का मुख्य उद्देश्य Users को Accurate Information प्रदान करना और समझ में आने योग्य छोटी Length का Title दिखाना करना था | 

  • आपका Brand Name को Title में Add करने हेतु | 
  • Title को Search Query के अनुसार Optimize करने के लिए | 
  • Title में से Keyword Stuffing को हटाने के लिए | 
  • अगर Title छोटा है या पूरी Information नहीं है तो उसे बेहतर बनाने के लिए | 
  • Title यदि बड़ा है तो उसे Device के Pixels के अनुसार Fit करने के लिए | 
  • तो ये ये कुछ कारण जिनके कारण ये Update जारी और लागू की गयी | 

Google Title Rewrite Update कैसे काम करती है?

Google Rewrite Update आपके Title को Change करने के लिए काफी सारे Factors को ध्यान में रखकर बदलाव करता है | इसमें सबसे पहले ये आपके Content में दी गयी जानकारी को AI से समझकर ये देखता है की क्या आपका Title जो जानकरी उसमे दी गयी है उसके बारे में Clear जानकारी देता है या नहीं | अगर ये जानकारी सही देता है तो आपका Title वही रहेगा जो आपने दिया है अन्यथा उसके बाद ये आपकी Headings, Description, व Tags इत्यादि को Scan करता है, यदि उनमे से कोई भी आपके Content को अच्छी तरह से Represent करता है तो उसे वह आपके Title के तौर पर उपयोग करेगा | 

कई बार Google सिर्फ इतने से ही संतुष्ट नहीं होता | ये आपके Content पर आने वाली Backlinks के Anchor Text को जांचता है और आपके Content से अन्य Website पर जाने वाली Links के Anchor Text को (ये केवल तभी होता है, जब Becklink किसी High-Authority Website से आ रहा हो ) भी जांचता है और अगर उनमे से इसे कोई आपके Title बनने के अनुरूप लगता है तो आपका Title उससे Replace कर देता है | 

अब अगर उसको लगता है की आपका Title केवल किसी एक ही Query के अनुरूप ही Optimize है किन्तु आपका Content अन्य Queries को भी Satisfy करता है तो वह अपनी AI और आपके Paragraphs को भी Use करके भी एक उपयुक्त Title Generate कर सकता है | इसके अतिरिक्त यदि आपने Social Media या अन्य किसी कारण से Alternate Titles बना रखें है तो Google उनका भी उपयोग कर सकता है | 

तो अब आप समझ चुके है की Google की AI किन-किन Factors के द्वारा आपका Title Rewrite कर सकता है | 

Title Rewrite Update के नुक्सान से कैसे बचें?

अब इन सबको पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे की हम कैसे पता करेंगे की Google ने हमारी किस Post/Page का Title Change किया है और किससे हमें नुक्सान हो रहा है, और हम उसको कैसे काबू कर सकते है | तो में आपको बता दूँ की इसके लिए आपको सबसे पहले तो आपको उन Posts/Pages का पता लगाना होगा जिनका Title Change हुआ है और उसके बाद उनके Title को वापिस पहले वाला Setup करना होगा | इसके लिए सम्पूर्ण Guide निचे दी गयी है | 

1. Title Rewrite हुई Posts/Pages का पता कैसे लगाएं 

इसके लिए आपको Manual एक-एक करके Google में अपने Posts/Pages के URL's को डालकर Search करना होगा, और उनके Show होने वाले Titles से अपने डाले गए Titles से मिलाना होगा | अगर उनमे आपको ज्यादा अंतर नजर आये तो इसका मतलब है की आपका Title Google ने Rewrite किया है | किन्तु में इस तरीके को Prefer नहीं करूँगा | जरुरी नहीं है की इस Update से आपकी Website को नुक्सान ही हो, ये आपके Organic Traffic को बढ़ा भी सकता है | तो आपको सिर्फ अपने नुक्सान को रोकना है बाकी को Testing के लिए वही रहने देना है और फिर Position और CTR में आये हुए अंतर् के आधार पर फैसला लेना है | तो सबसे पहले तो Google Analytics से उन Links का पता करो जिन पर काफी Traffic था किन्तु इस Update के बाद उनका Traffic कम हुआ है | उसके बाद Google Search Console में जाकर उनका CTR व Position में आये अंतर् को Check करो | यदि वहां पर आपको कुछ बदलाव नजर आता है तब उस URL को Google में Search करें | वहां पर आपको उस URL का Title व Description मिल जाएंगे | 

उसके बाद ये देखो की आपका Title वही है या उसमे बदलाव हुआ है | अगर वही है तो आपका Traffic किसी अन्य कारण से कम हुआ है | उसका इस Update से कोई लेना-देना नहीं है | किन्तु अगर वहां बदलाव हुए है तो हो सकता है की आपका Traffic इसी Update के कारण कम हुआ है | अब उस Title को Note कर लो | 

2. Google के Rewrite किये हुए Title को अपने Title से कैसे Replace करें 

उसके बाद जब आपने Google के Replace किये हुए Title को Note कर लिया है तो उस Post/Page पर जाएँ और पता करें की Google ने उस Title को कहाँ से उठाया है | अगर ये Headings से आ रहा है (ज्यादातर ये H1 या H2 से लिया होता है) तो उस Heading को अपने Title से Replace कर दो मगर थोड़ा बदलाव करके जिससे की वो और जयादा Valueable बन जाए | बिल्कुल पहले वाली ना डालें वरना इसके Chances कम ही है की Google उसको वैसे का वैसा ही Title में Show करेगा | अगर ये जाने वाली Backlink के कारण Generate हो रहा है तो उसके Anchor Text को Change कर दें | पर यदि ये आने वाली Backlink के Anchor Text से Rewrite हुआ है तो आपको अपने Title की Quality सुधारने की जरुरत है | अपने Title की Quality को Improve करके दोबारा Submit करें | आपका डाला हुआ Title Google SERP में Show होने लगेगा | इसके अतिरिक्त अपने Title को 600 Pixels में (लगभग 40 से 60 Charactors) के बीच रखें और इसको 5 से 7 Words में Define करने की कोशिश करें (अगर हो सके तो, किन्तु जरुरी नहीं है, ये Content के Topic और Niche पर निर्धारित होता है) | इसके साथ अपने Title में Keywords को बार-बार उपयोग ना करें | इससे आपके Title के Replace होने के Chances घट जाएंगे | 

तो ये थी सम्पूर्ण जानकारी Google की Title Rewrite Update के बारे में | अब इसके बारे में प्राप्त हुए कुछ प्रशनो व उनके जवाब देख लेते है | 

Google Title Rewrite Update से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर:

निचे Google की इस Update से सम्बंधित कुछ प्र्शन व उनके उत्तर दिए गए है | ये वो प्रश्न है जो Google में इस Update के बाद काफी बार Search किये गए है | अगर आपका भी इनमे से कुछ प्रश्न है तो आपको उनका जवाब निचे मिल जाएगा |  

प्रश्न 1: क्या Google के Rewrite किये हुए Title को Change करना जरुरी है?

 नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है | जरुरी नहीं है की Google द्वारा डाला गया Title आपके Traffic और CTR पर Negative प्रभाव  डालेगा | ये आपके Traffic और Rankings को सुधार भी सकता है | वैसे भी, हम सभी जानते है की Google A/B Testing करता रहता है | हो सकता है, Google ने इसी को Check करने के लिए आपके Title में कुछ बदलाव किये हो | तो कुछ दिनों तक इन्तजार करें | किन्तु अगर इससे आपके Traffic पर Negative प्रभाव हो रहा इसे आप बदल सकते है अपने Title के साथ | 

प्रश्न 2 : क्या इस Update बाद भी हमें Title Tag को Optimize करना होगा? 

देखो ये जरुरी नहीं है की हर बार आपकी Post या Page का Title Rewrite होगा ही होगा | Google ये बदलाव केवल कुछ चुनिंदा परिस्थितियों में ही करता है | तो आपको अब भी अपने Title Tag और Headings की Optimization पर ध्यान देना होगा | वैसे भी Google ने अपनी उस घोषणा में खुद कहा है की अपने Title को पहले ही बेहतर ढंग से Optimization कर लें ताकि AI आपका Title Rewrite ना करें | 

प्रश्न 3: क्या सभी Pages और Posts के Title को Google Rewrite करेगा?

नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है | Google की AI केवल उन Titles को Rewrite करेगी जो की किसी Webpage के Content को पूरी तरह से नहीं दर्शाता या फिर उसमे Keyword Stuffing की गयी है अथवा वो Title कुछ अन्य Queries जो उस Webpage के Content से सम्बंधित है उनके लिए Optimize नहीं किया गया | तो इससे स्पष्ट है की ये Update सभी Websites के Pages व Posts के Titles को Rewrite नहीं करेगी | इससे केवल Short और Unoptimized Titles ही प्रभावित होंगे | 

अंतिम शब्द:

तो ये थी सम्पूर्ण गाइड Google Title Rewrite Update के बारे में की ये क्या है, कैसे काम करती है और आप अपनी Website को इससे होने वाले नुकसान से कैसे बचा सकते है | उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी | ऐसी ही अन्य जानकारियों की Updates पाने के लिए हमारा ईमेल Newsletter जरूर Subscribe करें | 

और अगर आपको ये जानकारी महत्वपूर्ण व अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना बिल्कुल ना भूलें | 

Leave A Comment