
स्वागत है दोस्तों आपका और जैसा की आप सभी जानते है की Google ने 26 जुलाई 2021 को एक नयी Broad Core Algorithm Update को जारी किया है, जिसे की Link Spam Update नाम दिया जा रहा है | बहुत सारे SEO Experts इसे इसी नाम से सम्बोधित कर रहे है | तो अगर आप भी एक Blog या Website Owner है या आप भी SEO में रूचि रखते है और इस Update के बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे है तो ये Article आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है |
हम सभी यह भी जानते है की Google अपने Search Result पेज को बेहतर बनाने और अपने Results की Quality को सुधारने के लिए समय - समय पर कुछ Core Updates जारी करता है जो की किसी एक Ranking Factor को प्रभावित करती है | जिससे की कुछ Low Quality या Spammy Websites की Rank कम या ख़त्म हो जाती है या Website को Manual Penalty में डाल दिया जाता है |
अपने इसी क्रम को जारी रखते हुए इस बार Google ने Spammy, Low-Quality और Paid Links से आने वाले Link Juice और Authority को काबू करने व अपने Results को बेहतर बनाने के लिए Link Spam Update को जारी किया है |
यह Update Worldwide Release किया गया है जो की 2 हफ़्तों में पूरा हो जाएगा | तो चलो सबसे पहले यही जानते है की ये Google का Link Spam Update है क्या?
Google Link Spam Update Kya है ?
Link Spam Update Google का एक नया Broad Core Update है जो कुछ चुनिंदा प्रकार की Backlinks के लिए कुछ विशेष तरह के Attributes उपयोग करने के लिए Bloggers और Webmasters को बाध्य करता है | अगर Website/Blog का Owner इन Attributes का उपयोग Backlinks देने व लेने के दौरान उपयोग नहीं करता है तो उसे Manual Penalty का सामना करना पड़ सकता है |
अभी तक इस Update में केवल दो प्रकार की Links के Related Guidelines जारी की गयी है | इनमे से पहला है Affiliate Links और दूसरा है Guest Post Links. अगर आप भी इन दोनों में से किसी भी प्रकार की Links अपने Blog/Website पर/के लिए करते है तो आपको इस Article में दी जा रही जानकरी को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए ताकि आप अपने Blog या Website को इस Update के कारण आने वाली Penalty से बचा सकें और आपकी Rank को कोई नुक्सान न हो |
Google Link Spam Update से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:
निचे Google की Link Spam Update से सम्बंधित कुछ महत्वपुर्ण जानकारियां दी गयी है | इन्हे ध्यान से पढ़ें ताकि आप इस Update को और इसके प्रभाव को बेहतर ढंग से समझ सकें |
- ये Update 26 जुलाई 2021 की रात को Rollout होनी शुरू होगी और 2 हफ़्तों में पूरी तरह से लागू (Rollout) हो जायेगी |
- ये Google के Server पर पूरी दुनिया में लागू होगी |
- Link Spam Update हर भाषा (Language) के Blog और Website को प्रभावित करेगी यानि या हर भाषा के लिए लागू होगी |
- ये Google को Link Spam को बेहतर ढंग से समझने व इस पर काबू करने में मदद करेगी |
- इसका प्रभाव आने वाली (Incoming) व जाने वाली (Outgoing) दोनों प्रकार की Backlinks पर पड़ेगा |
- इसका सबसे ज्यादा प्रभाव Affiliate Websites व ज्यादातर Guest Posts से Backlinks लेने वाली Websites पर होगा |
Google Link Spam Broad Core Update क्यों जारी किया गया?
Google का इस Update को जारी करने का मुख्य उद्देश्य Internet पर बढ़ रहे Link Spam को काबू करना था | Google ये चाहता था की केवल अच्छी और Natural Backlinks वाली Websites ही Rank करें | इसके लिए उन्होंने जो खरीदी हुई या Affiliate के कारण मिली हुए है उससे उनकी Rank पर Effect ना पड़े |
आप इसे इस प्रकार से समझ सकते है, मान लीजिये किसी Website ने अपने Product को अधिक से अधिक बेचने के लिए Affiliate Program जारी करती है और उस Affiliate Link को काफी सारे Affiliate Marketers अपने Blogs पर Promote करते है तो उन सभी Blogs से जो Link Juice Pass होगा उससे उस Product Page की Authority बढ़ेगी जिससे की वो Google Search Engine Result Page पर काफी High Position पर Rank करने लगता है | जब कोई Website अपने लिए Paid Guest Post करती है तो यही Rank Manipulation होती है |
इसी Manipulation को रोकने के लिए और केवल अच्छे Content वाली Websites को ही Rank करने के लिए Google ने इस Broad Core Update को Launch किया है, जिससे की अच्छे Content और सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाली Websites ही अच्छी Position पर Rank करें |
अपनी Website को Link Spam Update की Penalty से कैसे बचाएँ
वैसे तो ये Update Affiliate Website और उन Websites को प्रभावित करती जो बहुत ज्यादा मात्रा में Guest Post से Backlinks लेती है, किन्तु फिर भी अपनी Website को सुरक्षित रखने के लिए आपको एक बार इन Changes को अपनी Website में शामिल करें |
1. Affiliate Links के Relationship Attribute को Sponsored में Change करो :
अगर आप अपनी Website पर Affiliate Links का उपयोग करते है और विभिन्न Platforms के Products को Promote करके अपनी Income Generate करते है तो ये आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है | अगर आप अपने Blog/Website में ये Change नहीं करेंगे तो ये Core Update आपकी Website को Automatic Manual Penalty दे सकती है अन्यथा Google भी यह कर सकता है जब उनकी Team आपकी Website की जांच करेगी |
अपनी Affiliate Website को Penalty से बचाने के लिए आपको अपने सभी Affiliate Links के Relationship Attribute को Do-Follow या No-Follow से Sponsored में बदलना होगा |
अगर आपके Blog पर काफी सारे Affiliate Links है तो उनको एकदम से Change करना इतना आसान नहीं होगा | इसके लिए आप ध्यान रखें की आपने 26 जुलाई या उसके बाद जितने भी Articles Post किये है उनमे Affiliate Links के लिए Relationship Attribute के तौर पर Sponsored का इस्तेमाल करें | अगर आपने ये Links किसी Plugin का इस्तेमाल करके बनाएं है तो आप उम्मीद कर सकतें है उनकी Update के साथ आपको इसका विकल्प मिल जाएगा |
तब तक आपको अपनी Website में ये Changes Manually करने पड़ेंगे |
2. अपने Guest Post के Links को भी Sponsored Attribute के साथ Update करें:
अब बात करते है Guest Posts से आने और जाने वाली Backlinks की | Google की इस नई Core Update के अनुसार आपको अपनी Website से जाने वाली व दूसरी Websites से आने वाली Links में भी Sponsored को Relationship Attribute के तौर पर उपयोग करना होगा | जब भी कोई आपके Blog पर अपनी Website के लिए Backlink लेने के लिए Guest Post लिखे तो उनकी Post से जाने वाली Backlink के Attribute को Sponsored से Replace करें अन्यथा इसका खामियाजा उनकी Website के साथ - साथ आपकी Website को भुगतना पड़ सकता है |
अगर आप दूसरी Website पर Guest Post Publish करने वालों में से हो तो आपको अपने Guest Post वाले Panel में Login करके अपनी पुरानी Posts के Links को Update करना होगा | आपको ऐसी सभी Links को Update करना होगा चाहे वो Author Profile से ही क्यों ना आ रही हो | अगर आपके पास ऐसा कोई Panel नहीं है तो आप उस Website के Admin को Contact करके इसके लिए Request कर सकते है |
तो अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आप केवल इतने Changes करके ही अपनी Website को इस Update Penalty से सुरक्षित रख सकते है |
Google Link Spam Update से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर
निचे इस Update से Related पूछे गए कुछ प्रश्न व उनके उत्तर दिए गए है | अगर आपका भी इनमे से कोई सवाल है तो आपको उनका जवाब निचे मिल जाएंगे |
प्रश्न 1: क्या सभी पुराने No-Follow Affiliate Links को Sponsored में बदलना होगा?
उत्तर 1: देखो अगर आपका Blog यदि काफी पुराना है और यदि उस पर काफी सारी Affiliate Links है जो की No-Follow Attribute को उपयोग कर रही है तो उनको इतने काम समय में बदलना आसान नहीं होगा | इस बात को Google भी समझता है, तो अभी अचानक से उनको बदलना आवश्यक नहीं है | कित्नु आप समय निकालकर पुराने Articles को Update करने के दौरान उनमे बदलाव करें | किन्तु जो Articles आपने इस Update के दौरान या बाद में डालें है, उनमे Sponsored इस्तेमाल जरुरी है |
प्रश्न 2: क्या हमें Guest Post के Links को भी तुरंत Sponsored करना होगा?
उत्तर 2: इसका जवाब भी कुछ हद तक पहले वाले की तरह ही होगा | अगर काफी सारी Guest Posts है आपके Blog पर या आपने काफी सारी Guest Posts से Links ले रखें है तो उनको एकदम से बदलना तो संभव नहीं है | आप पुराने Links को आराम से बदल सकते है | किन्तु जो Guest Post Links इस Update के दौरान या बाद में बनाये गयें है उनको Rel=Sponsored में बदलना अनिवार्य है |
प्रश्न 3: क्या अब सभी Guest Posts और उनके Links बेकार हो जाएंगे या SEO में Guest Post की अहमियत ख़त्म हो जायेगी?
उत्तर 3: नहीं, ऐसा कुछ नहीं होगा | प्रत्येक Guest Post केवल पैसे देकर ही नहीं लिखी जाती, इसके पीछे अन्य कारण भी हो सकते है | आपको बस अब Follow की जगह Sponsored का इस्तेमाल करना है | Google अपनी Update के प्रत्येक पहलु को नहीं बताता है | किन्तु उम्मीद है की इसमें भी वह No-Follow की तरह काम करेगा और खुद निर्णय लेगा की किस Link पर Link Juice भेजना है और किस पर नहीं | इसके अतिरिक्त आपको Guest Post से Traffic तो मिलता ही रहेगा | तो ऐसा कुछ नहीं है की इस Update के बाद Guest Post का SEO में कोई महत्व नहीं रहेगा या वो काम करना बंद कर देगी |
प्रश्न 4: क्या ये सिर्फ Guest Post के लिए ही है या हमें अपनी Posts से जाने वाली Links को भी Sponsored करना होगा?
उत्तर 4: नहीं ऐसा नहीं है की आप अपनी Post से किसी को Follow Link नहीं दे सकते | आप अपने लिखे Article में से किसी को भी Follow Link दे सकते हो | बशर्ते आप ये ना करें की आप Guest Post को खुद Publish करें किसी को Backlink देने के लिए | यदि आप ऐसा करेंगे तो Google आपको पकड़ लेगा और आपकी Rankings को Down कर देगा |
तो ये थी सम्पूर्ण जानकारी Google के Link Spam Update के बारे में | उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और इसने आपको इस Update को अच्छे से समझने में मदद की होगी | अगर आपका इससे सम्बंधित कोई अन्य सवाल है तो आप निचे Comment कर सकते है | हम जल्द से जल्द आपको उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे |
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे Share करना ना भूलें और ऐसी ही और जानकारीयों के लिए हमारा ईमेल Newsletter जरूर Subscribe करें |
Leave A Comment